VS Achuthanandan Death: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन, लंबे समय से थे बीमार
|केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता अच्युतानंदन जिन्हें वीएस के नाम से जाना जाता था का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ने और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 2019 में स्ट्रोक आने के बाद से वे अस्वस्थ थे। उनके निधन से केरल में शोक की लहर है।