Suniel Shetty की गाने में यूज हुआ था Katrina Kaif का नाम, Salman Khan ने मीका सिंह से रातों-रात करवाया था चेंज
|मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी हिट गाने दे चुके हैं। सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनका रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने सलमान की की फिल्मों के लिए अच्छे गाने दिए हैं। आज बात उस किस्से की कर रहे हैं जब सलमान के कहने पर मीका ने गाने के बोल बदल दिए थे।