Shikhar Dhawan को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा परेशान किन गेंदबाजों ने किया? गब्‍बर ने आखिरकार कर दिया खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने बताया कि उन्‍हें अपने करियर के दौरान किन गेंदबाजों का खौफ रहा। धवन ने इसके साथ ही स्‍लेजिंग पर अपनी राय प्रकट करते हुए कहा कि खेल में इससे कभी प्रोत्‍साहन मिलता है जिससे प्रदर्शन में निखार लाने में मदद मिलती है। शिखर धवन ने पिछले साल अगस्‍त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat