Saiyaara Vs Sikandar: सैयारा की आंधी में उड़ गई सिकंदर! तीसरे दिन कमाई में कर दिया काम तमाम
|Saiyaara Box Office फिल्म सैयारा इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धूम मचा रही है। ओपनिंग वीकेंड तक अहान पांडे की इस मूवी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है। इसके साथ ही सैयारा ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Saiyaara vs Sikandar) को भी बुरी तरह पछाड़ दिया है।