Saiyaara Box Office Day 27: War 2 के गले की फांस बनी सैयारा? बुधवार को कलेक्शन में आया तगड़ा उछाल
|Saiyaara Collection Day 27 सैयारा की आंधी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मूवी लगातार कमाई का एक नया पैमाना सेट कर रही है। सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को तो इसने कमाने नहीं दिया लेकिन अब वॉर 2 और कुली के भी गले की फांस बन गई है।