Saiyaara Box Office: पता चल गया! इन कारणों से बंपर कमाई कर रही अहान पांडे की सैयारा
|Saiyaara Collection Reason बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे स्टारर सैयारा का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने पहले सप्ताह में रिकॉर्डतोड़ कारोबार करके हर किसी को हैरान कर दिया है। इस बीच सैयारा के इस धांसू की कमाई की पड़ताल की गई है और इसके मुख्य कारणों पर प्रकाश डाला गया है।