Raid 2 Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन ने मारी रेड! 15वें दिन अचानक बदला कमाई का गणित
|Raid 2 Box Office 2018 में आई रेड का सीक्वल रेड 2 इस वक्त ऑडियंस का पहली पसंद बना हुआ है। रिलीज के दो सप्ताह बाद भी इसकी शानदार कमाई का सिलसिला जारी है और 15वें दिन भी हैरान करने वाले आंकडे़ सामने आए हैं। आइए एक नजर फिल्म के कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट पर डालते हैं।