PM Modi Speech: ‘वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, हिंद की सेना ने ललकार कर किया सीने पर वार’; पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
|PM Modi At Adampur Airbase पीएम मोदी ने भारत माता की जय उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।