PM मोदी ने रजनीकांत को दी बधाई:एक्टर के सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने कहा- यात्रा यादगार रही
|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक्टर रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे कर पर बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल्ली में हुई एक मुलाकात की फाइल फोटो शेयर कर लिखा, थिरु रजनीकांत जी को सिनेमा की दुनिया में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई। उनकी यात्रा यादगार रही है। उनके अलग-अलग रोल ने पीढ़ियों तक लोगों के दिलों पर गहरा असर डाला है। आने वाले समय में उन्हें और सफलता मिले और वे स्वस्थ रहें, यही शुभकामना है। प्रधानमंत्री ने यही संदेश तमिल भाषा में भी पोस्ट किया। पीएम मोदी की इस पोस्ट का जवाब देते हुए रजनीकांत ने लिखा, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। इतने सम्मानजनक शब्द पाना मेरे लिए गर्व की बात है, खासकर ऐसे नेता से जिन्हें मैं लंबे समय से बहुत मानता हूं। आपके शब्दों के लिए धन्यवाद। जय हिंद। रजनीकांत ने 1975 में फिल्मों में डेब्यू किया था इस साल 15 अप्रैल को रजनीकांत ने इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किए। उन्होंने 1975 में के. बालाचंदर की फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से डेब्यू किया था। हाल ही में लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सौबिन शहीर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और आमिर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। रजनीकांत ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था बता दें कि रजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। हालांकि, 12 जुलाई 2021 को उन्होंने अपनी संस्था ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ (RMM) भंग कर दी और साफ कर दिया कि आगे राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है। वहीं, 2019 में लोक सभा चुनाव में जीत के बाद रजनीकांत ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा था- आदरणीय और प्रिय नरेंद्र मोदी, बहुत-बहुत बधाई, आपने कर दिखाया, गॉड ब्लेस। 2019 में रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया था। रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई भी दी थी। उन्होंने मोदी-शाह को कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी भी कहा था। इसके बाद साल 2024 में रजनीकांत ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी।