Operation Sindoor: सभी दलों ने पार्टी लाइन से हटकर की सेना की तारीफ, बोला-‘जय हिंद’
|पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय सेना द्वारा आतंकी शिविरों पर किए गए मिसाइल हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। सेना के इस शौर्य की सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों ने भी पार्टी लाइन से हटकर सराहना करते हुए जय हिंद बोला। सभी ने इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। सेना की कार्रवाई पर विपक्ष ने पूरा समर्थन दिया है।