Mohammed Siraj ने खराब फॉर्म के सवाल पर पत्रकार की बोलती की बंद, बोले- ‘सर मैंने 20 विकेट लिए…’
|भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने द ओवल टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार को तगड़ा जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा कि ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी के दौरान आपका प्रदर्शन दमदार नहीं था जिसके जवाब में सिराज ने कहा कि मैंने वहां 20 विकेट लिए थे सर। बता दें कि सिराज द ओवल टेस्ट के हीरो रहे जिन्होंने भारत को 6 रन की करीबी जीत दिलाई।