Mission Impossible 8 Worldwide Report: टॉम क्रूज के मिशन को मिली सफलता, तीसरे दिन विदेशी बाजारों में रहा दबदबा
|एथन हंट अपने आखिरी मिशन के लिए निकल चुके हैं। इस एक्शन फ्रैंचाइजी की आठवीं किश्त का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो दर्शक कहानी जानने भारी मात्रा में थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। इस बीच जानेंगे तीसरे दिन तक Tom Cruise की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है।