MI vs CSK: रोहित शर्मा ने IPL में 2019 के बाद किया अनोखा काम, इस बात को लेकर भावुक हो गए हिटमैन

रोहित शर्मा से जिस पारी की उम्मीद मुंबई इंडियंस लगाए बैठी थी वो पारी रविवार को आ गई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित ने ये पारी खेली और अर्धशतक जमाया। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित मैच के बाद भावुक हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक अनोखा काम भी किया।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat