Mahavatar Narsimha Collection Day 4: सैयारा के लिए घातक साबित हुआ नरसिम्हा?, सोमवार को हिंदी में छप्परफाड़ कमाई
|अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से हर दिन कमाई कर रही है उससे ये नहीं लगा था कि उनके सामने कोई भी फिल्म टिक पाएगी। हालांकि 25 जुलाई को रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा को सैयारा की तरह ही सोमवार को हिंदी ऑडियंस का बेशुमार प्यार दिया और मूवी ने एक अच्छी कमाई की।