Mahavatar Narsimha Collection Day 30: ‘नरसिम्हा’ के आगे कूली-वॉर 2 खल्लास! 30वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
|Mahavatar Narsimha Day 30 Box Office Collection भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर आधारित पौराणिक एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इस फिल्म ने तीसवें दिन भी वॉर 2 और कूली को टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।