Maalik Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘मालिक’ की हालत हुई खराब, मंगलवार को पड़ गए पैसों के लाले?
|Maalik Day 5 Collection Report इन दिनों सिनेमाघरों में अभिनेता राजकुमार राव की लेटेस्ट फिल्म मालिक जारी है। बॉक्स ऑफिस पर मालिक की कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। इस बीच मूवी के 5वें दिन के कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आई है आइए उसके बारे में जानते हैं।