Kesari Chapter 2 Day 24 Collection: संडे टेस्ट में अक्षय कुमार की दहाड़! 24वें दिन ‘केसरी 2’ ने की शॉकिंग कमाई
|बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ है। इस साल स्काई फोर्स के बाद केसरी चैप्टर 2 उनकी दूसरी अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में एक्टर के काम को भी पसंद किया गया है। आइए जानते हैं कि 24वें दिन केसरी 2 ने कितने करोड़ का कलेक्शन (Kesari Chapter 2 Day 24 Collection) किया है।