Fighter jet crashes: राजस्थान के चूरू में बड़ा हादसा, वायुसेना का प्लेन क्रैश
|Rajasthan Churu Plane Crash राजस्थान के चुरू में वायुसेना का एक विमान रतनगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भानुदा गांव में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। राजलदेसर पुलिस थाने से भी दल रवाना किया गया है। हादसे का शिकार हुआ यह विमान वायुसेना का एक फाइटर प्लेन था।