Coolie Trailer Out: कतई बवाल है कुली का ट्रेलर, Rajinikanth की फाइट के सामने वॉर 2 का एक्शन भी पड़ा फीका
|Coolie Trailer Release जिस पल का हर किसी को इंतजार था वह फाइनली आ चुका है। रजनीकांत की मास फिल्म कुली का धांसू ट्रेलर फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है। छोटा से इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर ऐसा बवाल मचाया है जिसके आगे लोग वॉर 2 को भी भूल गए हैं।