Cannes 2025: जैकलीन फर्नांडिस पर भारी पड़ीं 17 साल की Nitanshi Goel, ब्लैक ड्रेस में रेड कारपेट पर ढहाया कहर
|Cannes Film Festival 2025 लापता लेडीज की फूल कुमारी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं 17 साल की नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने कान्स में अपना डेब्यू किया है। उन्होंने पहले बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट किया। अब वह ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। जैकलीन फर्नाडिस ने भी अनोखे लुक से लाइमलाइट चुराई।