August Releases 2025: सबसे बड़ा महासंग्राम! बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 7 बड़ी फिल्में, किसके सिर सजेगा ताज?
|August Releases Films 2025 जुलाई में जहां सैयारा का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोला तो वहीं अब अगले महीने यानी कि अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा भूचाल आने वाला है। अगस्त 2025 ऐसा महीना होने वाला है जहां सात बड़ी फिल्में रिलीज होंगी और उनमें से चार मूवीज के बीच महासंग्राम होगा। तो चलिए फटाफट देखने हैं अगस्त रिलीज की पूरी लिस्ट