मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टी-20 जिताया:साउथ अफ्रीका को 2-1 से सीरीज हराई, नाथन एलिस को 3 विकेट
|ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 में 2 विकेट से जिता दिया। इसी के साथ होम टीम ने साउथ अफ्रीका को सीरीज भी 2-1 से हरा दी। कैर्न्स के कैजलील स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से कप्तान मिचेल मार्श ने भी फिफ्टी लगाई। वहीं तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने फिफ्टी लगाई। गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉश ने 3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और क्वेना मफाका को 2-2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैक्सवेल ने 62 और मार्श ने 54 रन बनाए। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहला और तीसरा टी-20 जीता। वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में 53 रन से जीत हासिल की थी। वनडे सीरीज 19 अगस्त से शुरू होगी। पहला मुकाबला कैर्न्स में ही खेला जाएगा।