Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा के नाम दर्ज हुआ विदेशों में एक और बड़ा रिकॉर्ड, छावा का खेल होगा खत्म?
|Saiyaara Worldwide Box Office किसी नए लड़के का डेब्यू इतना धमाकेदार हो सकता है इसका अंदाजा शायद किसी ने भी नहींं लगाया था। अहान पांडे की फिल्म इंडिया में तो अच्छा कमा ही रही है लेकिन दुनियाभर में भी रोमांटिक मूवी का बोलबाला देखने को मिल रहा है। सैयारा छावा का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक आ गई है।