इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में भारत से 186 रन आगे:तीसरे दिन स्कोर 544/7, स्टोक्स नाबाद लौटे; जो रूट ने 150 रन बनाए
|इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। टीम ने शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन इंडिया पर 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 77 और लियम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। जो रूट ने 150 रनों की पारी खेली। उन्होंने ओली पोप (71 रन) के साथ 144 और बेन स्टोक्स के साथ नाबाद 142 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैच का स्कोरकार्ड रूट के 4 रिकॉर्ड दोनों टीमें भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।