Hit 3 Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर नानी का जलवा! ‘हिट 3’ से शुक्रवार को मचाया धमाल
|नानी की फिल्म हिट द थर्ड केस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस तेलुगु फिल्म ने भारत के साथ-साथ दुनियाभर में भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की। इस बीच फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन (Hit 3 Collection Day 16) सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कितनी दूर है।