पाकिस्तान के पूर्व PM ने शाहरुख को लगाई थी डांट:ऑटोग्राफ मांगा तो इमरान खान ने गुस्से में फटकारा, कभी सुर्खियों में थीं रेखा-इमरान की शादी की खबरें
|भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच हम आपको बताने जा रहे हैं वो किस्सा, जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शाहरुख खान को ऑटोग्राफ मांगने पर डांट लगा दी थी। ये उस समय की बात है, जब न तो शाहरुख खान स्टार थे और न ही इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। ये बात भी कम लोग ही जानते हैं कि एक समय में देव आनंद चाहते थे कि इमरान खान उनकी फिल्म में काम करें, जब उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया तो वो उन्हें मनाने इंग्लैंड तक पहुंच गए थे। शाहरुख खान ने कैपिटल टॉक विद हामिद मीर में ये किस्सा शेयर किया था। ये किस्सा तब का है जब इमरान खान सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेटर थे और शाहरुख खान हीरो नहीं बने थे। यंग शाहरुख, इमरान के बड़े फैन थे। शाहरुख ने बताया, एक मैच के लिए इमरान खान भारत आए थे। पाकिस्तानी टीम का मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में हुआ था, जहां पाकिस्तानी टीम हारने की कगार पर थी। टीम को इमरान से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो महज 30 रन बनाकर आउट हो गए। जब इमरान स्टेडियम से निकलने लगे तो ऑटोग्राफ लेने के लिए उतावले शाहरुख उनके काफी नजदीक आ गए। आउट होने से बौखलाए इमरान ने सारा गुस्सा शाहरुख पर निकालते हुए उन्हें जोरदार डांट लगा दी। और गुस्से में उन्हें रास्ते से हटने को कहा। इस बात से शाहरुख का दिल टूट गया। साल 2008 में हुई थी शाहरुख-इमरान की मुलाकात आगे शाहरुख ने बताया था कि 2008 में ट्रैवल विद स्टाइल इवेंट में उन्हें इमरान खान से मिलने का मौका मिला था। इस मुलाकात में शाहरुख खान ने उन्हें पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया था, जिसे सुनकर वो काफी हंसे थे। रेखा और जीनत अमान से जुड़ चुका है इमरान खान का नाम एक समय ऐसा था जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव नहीं थी। ऐसे में उस समय क्रिकेटर रहे इमरान खान अक्सर भारत आया करते थे। कभी वो अमिताभ बच्चन के साथ बैठकर नुसरत फतेह अली खान के गाने सुनते नजर आते थे, तो कभी उनके और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती थीं। 1985 में खबर थी कि रेखा, इमरान से शादी करना चाहती हैं। स्टार रिपोर्ट नाम के एक पेपर में इंडियन फिल्म जरनल मूवी की रिपोर्ट के हवाले से दोनों की शादी पर लंबा आर्टिकल छापा था। आर्टिकल के अनुसार 1985 के पूरे अप्रैल इमरान ने मुंबई में रहकर रेखा के साथ समय बिताया है। जनरल की रिपोर्ट में लिखा गया था कि रेखा की मां ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें अपनी बेटी के पार्टनर के रूप में इमरान खान से बेहतर कोई नहीं लगता। वो दिल्ली के एक एस्ट्रोलॉजर के पास ये पूछने गई थीं कि क्या इमरान, रेखा के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं सका। एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा था कि वो कभी भी किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे। देव आनंद ने दिया था फिल्मों में काम करने का ऑफर, मनाने के लिए पहुंचे थे इंग्लैंड इमरान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर देव आनंद उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे चुके हैं, लेकिन इमरान ने वो ऑफर ठुकरा दिया था। उनका ये इंटरव्यू इंडियन न्यूज चैनल पर भी प्रसारित हुआ था। इमरान ने कहा था, आपको यकीन नहीं होगा कि भारत के एक महान एक्टर ने मुझे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। यहां तक कि वो मुझे मनाने के लिए इंग्लैंड तक पहुंच गए थे। दबाव देने पर इमरान ने बताया कि वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि देव आनंद थे। देव आनंद ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में इस किस्से का जिक्र किया था। देव आनंद के अलावा इस्माइल मर्चेंट ने भी इमरान को ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि मैं स्कूल प्ले में भी कभी एक्ट नहीं कर पाया, तो मैं फिल्म में कैसे एक्टिंग कर सकता हूं। दिलीप कुमार ने लंदन और पाकिस्तान पहुंचकर की थी इमरान की मदद जब इमरान खान ने अपनी मां के नाम पर कैंसर हॉस्पिटल बनाना शुरू किया तो उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दिलीप कुमार वो पहले शख्स थे जो मदद के लिए सामने आए थे। फंड के लिए शुरुआती 10 प्रतिशत हिस्सा इकट्ठा करना काफी मुश्किल था, ऐसे में दिलीप कुमार ने न सिर्फ आर्थिक मदद की बल्कि खुद फंड रेजिंग प्रोग्राम का हिस्सा बने। दिलीप कुमार ने पाकिस्तान और लंदन पहुंचकर लोगों से फंड देने की अपील की थी।