38 दिन, 234 कॉल… राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए किरदार की एंट्री, क्या है ‘बेवफा’ सोनम से कनेक्शन?

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस जांच में सोनम की कॉल डिटेल से पता चला है कि वह संजय वर्मा नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में थी। सोनम ने 38 दिनों में संजय वर्मा को 234 बार कॉल किया और उसका नंबर संजय वर्मा होटल के नाम से सेव किया था।

Jagran Hindi News – news:national