2025 में बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चला दिग्गजों का जादू? शंकर, मुरुगादॉस, मणि रत्नम की फिल्में रहीं फ्लॉप
|जून 2025 तक कई फिल्में रिलीज हुईं कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप। हैरानी की बात है कि बड़े निर्देशकों की भारी-भरकम बजट वाली फिल्में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक न खींच सकीं। पुरानी कहानियां और बदलते दर्शकों के टेस्ट ने इनका बजट निकालना मुश्किल कर दिया। आइए जानें क्या रही होगी वजह?