सोना तस्करी मामले में क्या रान्या राव को मिल जाएगी जमानत? कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव उर्फ ​​हर्षवर्धिनी रान्या और सह-आरोपी तरुण कोंडुरु राजू की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला मंगलवार को सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति एस. विश्वजीत शेट्टी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। राव और राजू दोनों पर सीमा शुल्क अधिनियम की कई धाराओं के तहत गंभीर आरोप हैं।

Jagran Hindi News – news:national