सैफ अली खान पर हमले का मामला:आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जमानत मांगी, याचिका में कहा- FIR की कहानी काल्पनिक, 23 जुलाई को होगी सुनवाई
|बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर में घुसकर हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। शरीफुल बांग्लादेशी हैं, जो अब भी मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। अब 5 महीने बाद शरीफुल ने जमानत की मांग की है। शरीफुल का कहना है कि उन्हें काल्पनिक कहानी की बुनियाद पर आरोपी बनाया गया है। मामले के आरोपी शरीफुल इस्लाम ने शुक्रवार को जमानत याचिका दायर की है। इस जमानत याचिका पर सुनवाई 23 जुलाई को होगी। शरीफुल इस्लाम के वकील विपुल दुशिंग ने याचिका में लिखा है कि शरीफुल का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। घटना की जांच लगभग पूरी हो चुकी है, अब सिर्फ चार्ज शीट दाखिल करना बचा है। CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और जरूरी सबूत पहले ही अभियोजन पक्ष के पास मौजूद हैं। सबूतों के साथ छेड़छाड़ होने और गवाहों को प्रभावित करने जैसा अब कोई खतरा नहीं है। वकील का कहना है कि मौजूदा FIR में शिकायतकर्ता की काल्पनिक कहानी के अलावा कुछ नहीं है। यही वजह है कि शरीफुल इस्लाम को अब जमानत दे दी जानी चाहिए। दायर की गई याचिका में ये भी कहा गया है कि इस मामले में BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धारा 47 का उल्लंघन हुआ है, जिसमें गिरफ्तार व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के कारणों और जमानत के अधिकारों के बारे में सूचित किया जाता है। 15 जनवरी को सैफ अली खान पर हुआ था हमला 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर में करीब 2.30 बजे हुई। हाउस मेड ने पुलिस को बताया था कि देर रात उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आए होगी, लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई। अचानक एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई। इस दौरान हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) से एक करोड़ रुपए की डिमांड की। इस दौरान सैफ अली खान भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। मेड ने अपने बयान में बताया कि हमले के वक्त घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान भी उसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं। वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के दौरान उनकी पीठ से चाकू का टुकड़ा मिला था। 5 दिनों तक उनका इलाज चला था।