सऊदी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, प्रधानमंत्री के जेद्दा पहुंचते ही गूंजा ‘ऐ वतन…’ गाना; VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी का भव्य स्वागत सऊदी के जेद्दा हवाई अड्डे पर हुआ। बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम पीएम मोदी के स्वागत में खड़ा था। प्रधानमंत्री के जेद्दा पहुंचते ही वहां पर ऐ वतन… गाना गूंजा। इससे पहले सऊदी अरब के एयरबेस में पीएम मोगी के विमान के पहुंचते ही F-15 फाइटर प्लेन ने एस्कॉर्ट किया।

Jagran Hindi News – news:national