राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर हो रही थी ‘पानी वाले गांजे’ की तस्करी, पुलिस के एक्शन से कैसे उड़े तस्करों के होश?

राजधानी एक्सप्रेस में तस्करी के लिए ले जा रही 54 करोड़ रुपये की ड्रग्स बेंगलुरु से भोपाल में जब्त की गई। राजस्व खुफिया निदेशालय ने ऑपरेशन वीड आउट के तहत बेंगलुरु और भोपाल स्टेशनों पर हाइड्रोपोनिक गांजा से भरे बैग जब्त किए। जांचकर्ताओं ने इस लैब का संबंध सलीम डोला इस्माइल से जोड़ा जो तुर्की से सक्रिय एक तस्कर है।

Jagran Hindi News – news:national