मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन खत्म- राहुल-गिल नॉटआउट लौटे:भारत ने 2 विकेट खोकर 174 रन बनाए, इंग्लैंड अब भी 135 रन आगे

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए। टीम से ओपनर केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों पांचवें दिन भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। चौथे दिन इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रन की बढ़त हासिल की थी। टीम अब भी 137 रन से आगे हैं। हालांकि, उन्हें मुकाबला जीतना है तो आखिरी दिन भारत के 8 विकेट गिराने पड़ेंगे। वहीं भारत को मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए पूरे दिन बैटिंग करनी होगी। भारत का जीत पाना बहुत मुश्किल है। मैच का स्कोरकार्ड रोचक फैक्ट इंग्लैंड से स्टोक्स-रूट ने शतक बनाए, 3 बैटर्स की फिफ्टी इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए, जबकि जो रूट ने 150 रन की पारी खेली। ओपनर बेन डकेट ने 94, जैक क्रॉली ने 84 और ओली पोप ने 71 रन बनाए। नंबर-8 के बैटर ब्रायडन कार्स ने 47 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज के खाते में आया। दोनों टीमें भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *