बचपन में बहन को Embarrass कर चुकी हैं कंगना, पिता बुलाते थे लेडी डायना
मुंबई: कंगना रनोट के 29वें बर्थडे के मौके पर उनकी बड़ी बहन रंगोली रनोट ने dainikbhaskar.com से खास बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि बचपन में कंगना के ड्रेसिंग सेंस की वजह से वह कई बार इमबैरस हो चुकी हैं। रंगोली कंगना की मैनेजर कैसे बनी, इसकी कहानी भी उन्होंने हमसे शेयर की। फैमिली के साथ बर्थडे मनाएंगी कंगना… कंगना के 29वें बर्थडे प्लान के बारे में रंगोली ने बताया, "इस साल हमने मां (आशा रनोट) को निराश किया। प्लान था कि होमटाउन में उनके द्वारा ऑर्गनाइज की जाने वाली पूजा का हम हिस्सा बनेंगे। लेकिन 'रंगून' की शूटिंग में बिजी होने की वजह से जा नहीं पाए। इससे मां काफी परेशान हुई, क्योंकि उन्होंने पहले से ही पूजा की तैयारियां शुरू करवा दी थी। ऐसे में पूरे परिवार ने मुंबई आने का प्लान बनाया है और अब यही पूजा होगी। दिलचस्प बात यह है कि मां ने पंडित जी को भी हिमाचल प्रदेश से बुलवाया है (हंसते हुए)। मां कहती हैं, उन्हें मुंबई के पंडितों पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह हमारे शहर से पंडित लाई हैं। तो इस साल कंगना के बर्थडे पर फैमिली के साथ पूजा की…
Related Posts
-
आलिया बोलीं- खुशी है असल जिंदगी में हुई सिंपल शादी:रणबीर-आलिया की शादी के 4 दिनों बाद हुई थी रॉकी-रानी की शादी की शूटिंग
No Comments | Aug 4, 2023 -
फिल्म ‘दिलवाले’ के अंतिम चरण की शूटिगं हैदराबाद में, वरुण धवन रवाना
No Comments | Sep 6, 2015 -
Celebrity social media photos: Mouni Roy, Hina Khan, Disha Patani and others
No Comments | Dec 31, 2019 -
कॉमेडी एक्टर बीरबल का निधन:84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फिल्म शोले में निभाया था आधी कटी मूछों वाले कैदी का किरदार
No Comments | Sep 12, 2023