पाक समर्थक तुर्की-अजरबैजान को लेकर बड़ा फैसला:फिल्म एसोसिएशन बोला- न वहां शूटिंग हो और न वहां के कलाकारों को भारत का वीजा मिलें

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल के बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने तुर्की और अजरबैजान का पूर्ण बहिष्कार करने का ऐलान किया है। AICWA का कहना है कि इन दोनों देशों का रवैया भारत के खिलाफ है। इसलिए अब उनसे जुड़ी किसी भी फिल्मी गतिविधि में भाग नहीं लिया जाएगा। इस फैसले को देशभक्ति और एकजुटता का प्रतीक बताया गया है। AICWA ने सरकार के हर कदम के साथ खड़े रहने की बात भी कही है। AICWA ने सरकार से इन देशों के सभी कलाकारों का वीजा रद्द करने की भी मांग की है। साथ ही भविष्य में वीजा न देने की अपील भी की है। इंडस्ट्री के लिए कड़ा संदेश AICWA ने बॉलीवुड और सभी क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी कलाकार या निर्माता तुर्की और अजरबैजान में शूटिंग के लिए न जाए। इन देशों से प्रायोजित किसी भी कार्यक्रम या इवेंट में हिस्सा न लें। तुर्की और अजरबैजान के कलाकारों या फाइनेंसर के साथ कोई भी प्रोजेक्ट न करें। सरकार से बड़ी मांग साथ ही AICWA ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मांग करते हुए कहा है कि तुर्की और अजरबैजान के सभी कलाकारों के वीजा तुरंत रद्द किए जाएं। आगे भी इन देशों के किसी भी फिल्मी शख्स को वीजा न दिया जाए। जो तोड़ेगा नियम, होगी सख्त कार्रवाई AICWA ने साफ कहा है कि अगर कोई कलाकार या निर्माता इस बहिष्कार का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उसे इंडस्ट्री में निंदा और विरोध का सामना करना पड़ेगा। जनता से भी अपील AICWA ने भारतीय जनता से भी इस फैसले को समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग उन कलाकारों की फिल्में, गाने या शो न देखें, जो इस बहिष्कार की अनदेखी करेंगे। तुर्की में शूट हो चुकी हैं कई बॉलीवुड फिल्में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक था टाइगर’, ‘रेस 2’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘पठान’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी कई फिल्में तुर्की में शूट हुई हैं। तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की मांग गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की मांग उठ रही है क्योंकि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हालिया हमलों की भी निंदा की है। पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद पूरे देश में तुर्की के सामान और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *