पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में IPL मैच रोका:स्टेडियम की लाइट बंद बुझाई, खाली करवाया, पंजाब और दिल्ली का मैच का था

पाकिस्तान के अटैक के बीच धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में रोका गया है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल मैदान से दर्शकों को स्टेडियम खाली करने को इशारा किया। स्टेडियम में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। पंजाब ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाए। बारिश के बाद मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। इससे पहले BCCI ने इस मुकाबले को खास बनाने के लिए भारतीय सेना के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बी प्राक ने अपने सुरों से देशभक्ति का माहौल बना दिया। उनके द्वारा गाए गए ‘तेरी मिट्टी’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसे गीतों ने न सिर्फ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भावुक किया, बल्कि टीवी स्क्रीन के उस पार बैठे करोड़ों भारतीयों के दिलों में भी देशप्रेम की लौ जला दी। बी प्राक की परफॉर्मेंस के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से भारतीय सेना को सलाम किया। स्टेडियम तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया और हर कोना ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। BCCI के इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। क्रिकेट और देशभक्ति के इस अनोखे संगम ने IPL के इस मैच को और भी यादगार बना दिया। देखें धर्मशाला स्टेडियम से जुड़े कुछ PHOTOS… बारिश से पिच गिली हुई स्टेडियम पर हल्की बारिश और तेज हवाएं चली। इसके तुरंत पिच को कवर कर लिया है ताकि मैदान की सतह को नुकसान न पहुंचे। अब माैसम साफ हो गया है। ये शाम को दूसरी बार है जब बारिश हो रही है। इससे पहले पहलगांव में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शाम को NDRF ने मॉक ड्रिल की और दर्शक दीर्घा से लेकर मीडिया बॉक्स तक कमांडो तैनात किए गए है। एंट्री गेट पर दर्शकों की लंबी लाइन लगी हुई है। फिलहाल स्टेडियम में एमई 3 एंट्रेंस पर लगे DMRF उपकरण कार्य नहीं कर रहे हैं, इसलिए पहले अस्थायी रूप से एंट्री रोक दी गई। फिर कुछ देर बाद एंट्री शुरू हो गई। कांगड़ा की एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान किसी भी तरह की अपुष्ट खबरें या हाइलाइट्स सोशल मीडिया पर शेयर न करने का आग्रह किया है। ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह से अव्यवस्था न फैले, इसके लिए पुलिस सतर्क है। आज शाम 7:30 बजे से IPL का मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच निर्णायक साबित हो सकता है। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह चुनौतीपूर्ण है। धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहने की संभावना है। नई गेंद से तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में प्रभाव दिखा सकते हैं। पिच पर अच्छी उछाल मिलेगी। इससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में मदद मिलेगी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *