नाई की दुकान पर फेल हो गया था PAK का न्यूक्लियर प्लान, जानिए कैसे अजीत डोभाल ने भिखारी बनकर नाकाम की परमाणु चाल
|राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जिन्हें देसी जेम्स बॉन्ड के रूप में जाना जाता है ने 1980 के दशक में पाकिस्तान में भिखारी बनकर एक खतरनाक मिशन को अंजाम दिया। डी देवदत्त की किताब के अनुसार उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की जासूसी की। एक नाई की दुकान से वैज्ञानिकों के बाल इकट्ठा करके उन्होंने यूरेनियम के अंशों का पता लगाया।