‘…तो दंगों में सारा गुजरात जल जाता’, जानिए पीएम मोदी के किस फैसले के मुरीद हुए सिख नेता
|पूर्व राज्यसभा सांसद तिरलोचन सिंह ने 2002 के गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड के बाद उपजे गुस्से को मोदी ने कुशलता से संभाला अन्यथा पूरा गुजरात जल जाता। सिंह ने कहा कि मोदी ने मृतकों का अंतिम संस्कार वहीं करवा दिया जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई।