चंदन मिश्रा हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, बंगाल की जेल में रची गई थी साजिश; शेरू ने अपने खास गुर्गे को दी थी सुपारी
|Chandan Mishra Murder Case पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कोलकाता से मुख्य शूटर सहित दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि इस घटना का संबंध बंगाल से है। पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से ही हत्या की साजिश रची और तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को सुपारी दी थी।