कॉकपिट से ऐसा दिखता है बाहर का नजारा, सामने आईं PHOTOS
|इंटरनेशनल डेस्क. प्लेन के कॉकपिट से बाहर के नजारे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें सिटीस्केप्स व एक्टिव वॉल्केनो से लेकर विशाल रेगिस्तान और पिरामिड के अलावा लाइटनिंग थंडर तक की तस्वीरें शामिल हैं। जर्मनी के पायलट व फोटोग्राफर फेलिक्स गॉटवाल्ड ने इन्हें कैमरे में कैद किया है। पायलट ने कहा, 'मानो एटलस के ऊपर भर रहा था उड़ान'… – 29 साल के पायलट द्वारा खींची गई तस्वीरों में जर्मनी, उरुग्वे, मिस्र और अर्जेंटीना के नजारें शामिल हैं। – फेलिक्स जर्मनी के ड्रेस्डेन शहर से हैं। वह कई साल से कमर्शियल प्लेन उड़ा रहे हैं। – उनके मुताबिक, ऐसे नजारे उन्हें एटलस के ऊपर से उड़ान भरने का अहसास कराते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, फोटोज…