केरल में मानसून की एंट्री, 16 साल बाद बना ये रिकॉर्ड; दिल्ली समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट
|मानसून के केरल पहुंचने के साथ ही एंट्री हो गई है जो सामान्य तिथि से एक सप्ताह पहले है। पिछले 16 सालों में यह सबसे जल्दी दस्तक है। IMD ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 मई 2025 को केरल में आ गया है जबकि सामान्य तिथि 1 जून होती है। 2001 और 2009 में मानसून 23 मई को आया था।