कंगना ने जया बच्चन को बताया मुर्गे जैसी:शख्स को धक्का मारने पर भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- सिर्फ अमिताभ बच्चन के कारण लोग झेलते हैं

सांसद एक्टर जया बच्चन एक बार फिर से अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में हैं। मंगलवार को उन्होंने उस समय अपना आपा खो दिया, जब एक व्यक्ति ने नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। उनके इस बिहेवियर से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रहे जाते हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स जया के व्यवहार से हैरान हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौट ने भी जया बच्चन की इस हरकत को शर्मनाक बताया है। साथ ही कहा है कि लोग इन्हें अमिताभ बच्चन की पत्नी होने की वजह से झेलते हैं। वायरल वीडियो में जया रेड साड़ी के साथ लाल रंग की समाजवादी टोपी में नजर आ रही हैं। वो कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किसी से बात कर रही थी, तभी एक आदमी उनके पास जाकर सेल्फी लेने लगता है। इतने पर ही वो अपना आपा खो देती हैं और उस आदमी को धक्का मारती हैं। साथ ही वो ये कहते नजर आती हैं कि ‘क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?’ उनका इतना कहते ही, वो आदमी बुरी तरह झेंप जाता है। क्लिप में उनकी साथी सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी नजर आ रही हैं। जैसे ही जया ने उस आदमी को धक्का दिया, प्रियंका ने मुड़कर इधर-उधर देखा और फिर क्लब की ओर चल पड़ीं। इस वीडियो पर एक्टर और बीजेपी की सांसद कंगना रनौट ने प्रतिक्रिया दी है और जया बच्चन को ‘सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज्ड वुमन’ कहा है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज्ड महिला।’ लोग उनके नखरे/बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए सहन करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी लग रही है, जबकि वो खुद मुर्गे जैसी लग रही हैं। कितनी अपमानजनक और शर्मनाक बात है।’ सोशल मीडिया पर अब यूजर्स जया बच्चन की हरकत की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अमिताभ बच्चन नोबेल प्राइज डिजर्व करते हैं।’ एक यूजर लिखती हैं- ‘जया जी का स्वभाव अच्छी तरह से जानने के बाद भी लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए इतने उत्सुक क्यों रहते हैं?’ यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने जया बच्चन के बारे में बात की है। साल 2020 में, जया ने कंगना की उस टिप्पणी की निंदा की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की तुलना ‘गटर’ से की थी। जवाब में कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, ‘जया जी, क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में मारा जाता, नशीला पदार्थ दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती? क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर लटके पाए जाते? हमारे लिए भी दया दिखाइए।’

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर