‘ऑपरेशन सिंदूर में तो हम शतरंज खेल रहे थे…’, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल द्विवेदी ने क्यों कहा ऐसा?
|चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना शतरंज के खेल से करते हुए इसे एक ग्रे जोन बताया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में दुश्मन की अगली चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल था। IIT मद्रास में अग्निशोध का उद्घाटन करते हुए उन्होंने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया और बताया कि रक्षा मंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी थी।