एक सिंगर का नखरा 13 साल की उम्र में Mohammad Rafi के लिए बना था गोल्डन चांस, नाई की दुकान पर करते थे काम
|ऐसा आपने कई बार सुना होगा कि जिसकी किस्मत में जो होता है वह उसे मिलता भी है। खास तौर पर जब उसमें मेहनत जुड़ जाए। ऐसा ही कुछ हुआ था लाहौर में नाई की दुकान पर काम करने वाले मोहम्मद रफी के साथ जब एक सिंगर के नखरे उनके लिए वह बड़ा अवसर बना जिसने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए।