एक्ट्रेस श्वेता मेनन मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की बनीं अध्यक्ष:ऐसा करने वाली पहली महिला, AMMA के टॉप पदों पर महिलाओं ने मारी है बाजी

15 अगस्त को मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) का चुनाव हुआ। इस बार अध्यक्ष समेत टॉप तीन पदों पर महिलाओं ने बाजी मारी है। एक्ट्रेस श्वेता मेनन मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन को पहली महिला प्रेसिडेंट बन गई हैं। ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है। श्वेता ने एक्टर और बीजेपी नेता देवन के खिलाफ जीत हासिल की है। इस चुनाव में श्वेता को 159 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी देवन को 132 वोट मिले। एएमएमए के 504 सदस्यों में से केवल 298 ही कोच्चि में बने पोलिंग सेंटर पर वोट डालने पहुंचे थे। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर और इंद्रजीत सहित कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल थे। श्वेता के साथ, अभिनेत्री कुक्कू परमेश्वरन को जनरल सेक्रेटरी चुना गया है, जबकि अभिनेत्री अंसिबा हसन ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर कमिटी में वापस आई हैं। इसके अलावा, जयन चेरथला और लक्ष्मी प्रिया को प्रेसिडेंट चुना गया और उन्नी शिवपाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। द हिंदू की के मुताबिक, जीत के बाद श्वेता मेनन ने कहा, ‘आपने कहा था कि AMMA को एक महिला नेतृत्व चाहिए और आज वह दिन आ गया है। जिन लोगों ने असहमति के कारण संगठन छोड़ा, मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से वापस बुलाऊंगी।’ वहीं, श्वेता से चुनाव हारने के बाद अभिनेता देवन ने उन्हें बधाई देते और कहा, ‘श्वेता इस पद की हकदार हैं। उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।’ बता दें कि श्वेता पर हाल ही में अश्लीलता के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर ये एफआईआर केरल की एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने दर्ज की थी। यह कार्रवाई इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 की धारा 67A के तहत की गई। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, FIR में आरोप था कि श्वेता ने कुछ फिल्मों में ऐसे सीन किए, जिनमें अश्लीलता दिखाई गई। इन फिल्मों में ‘पलेरी मणिक्यम’, ‘रत्निर्वेदम’, ‘कलीमान्नु’ (जिसमें उनकी डिलीवरी का असली वीडियो दिखाया गया था) और एक कंडोम ब्रांड का विज्ञापन शामिल है। आरोप है कि इन फिल्मों और विज्ञापनों के कुछ हिस्से सोशल मीडिया और एडल्ट्स वेबसाइट्स पर दिखे हैं।शिकायत में कहा गया है कि ऐसे कंटेंट को लोकप्रियता पाने और कमाई के लिए इस्तेमाल किया गया।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *