‘उदयपुर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर को जान से मारने की धमकी:एक्स पर प्रधानमंत्री-गृहमंत्री के ऑफिस को किया टैग, शख्स को गिरफ्तार करने की मांग की

‘उदयपुर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर अमित जानी ने दावा किया है कि उन्हें फिल्म को लेकर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अमित ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। 9 अगस्त को उन्हें अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-‘971566707310 नंबर से लगातार आज बम से उड़ाने की, गोली मारने की धमकी और गाली गलौच की जा रही है। ये खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है। खुद का नाम तबरेज बता रहा है। इस पर मुकदमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए।’ अमित ने इस पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ ही यूपी पुलिस और राज्य सरकार के अधिकारियों को भी टैग किया है। बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में वाई कैटेगरी की आर्म्ड सिक्योरिटी दी थी। इससे कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अमित को पुलिस से संपर्क करने और सुरक्षा मांगने की अनुमति दी थी, क्योंकि उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था। ‘उदयपुर फाइल्स’ की बता करें तो साल 2022 में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है। तीन साल पहले उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने भाजपा की पूर्व सदस्य नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी। 2022 की पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद, कपड़े सिलवाने के बहाने लाल की दुकान में घुसे और फिर कन्हैयालाल पर चाकू से हमला कर उसका गला रेत दिया। उन्होंने इस क्रूर हत्या को रिकॉर्ड किया और अपराध की जिम्मेदारी लेते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया था। ‘उदयपुर फाइल्स’ का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है। इसके प्रोड्यूसर अमित जानी है। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज हैं। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी ने भी अहम किरदार निभाया है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर