अयोध्या से रामेश्वरम वाया नेपाल! 17 दिन में भगवान राम से जुड़ी 30 जगहें दिखाएगी रामायण एक्सप्रेस; IRCTC ने बताया पूरा पैकेज
|Ramayana Train IRCTC Tour Package अयोध्या से रामेश्वरम के लिए आईआरसीटीसी जल्द ही पांचवीं रामायण ट्रेन शुरू करेगा। 25 जुलाई 2025 को अयोध्या से शुरू होकर यह ट्रेन नंदीग्राम सीतामढ़ी जनकपुर बक्सर वाराणसी प्रयागराज चित्रकूट नासिक और हम्पी होते हुए रामेश्वरम तक जाएगी। 17 दिनों की इस यात्रा में यात्री भगवान राम से जुड़े 30 से अधिक स्थानों के दर्शन करेंगे।