अमिताभ बच्चन पर होने लगा है उम्र का असर:बोले- अब आसान काम भी मुश्किल लगते हैं, डॉक्टर ने बैठकर पैंट पहनने की सलाह दी
|अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी काफी फिट और एक्टिव नजर आते हैं। फिलहाल बिग बी फेमस शो केबीसी में बतौर होस्ट दिख रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने हालिया ब्लॉग में बढ़ती उम्र की चुनौतियों पर बात की है। बिग बी ने बताया कि कैसे जो काम पहले आसानी से हो जाते थे, अब उन्हें करने में दिक्कत आ रही है। रविवार को अपने फैंस के साथ मुलाकात के बाद बिग बी ने लिखा कि अब उनका डेली शेड्यूल काम के साथ-साथ दवाइयों और एक्सरसाइज से तय होता है। उन्होंने कहा, ‘शरीर धीरे-धीरे अपना संतुलन खोने लगता है। इसे रोकने और सुधारने के लिए इस पर काम करने की आवश्यकता है।’ उन्होंने योग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मोबिलिटी ट्रेनिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वो रोजाना जिम में मोबिलिटी एक्सरसाइज और योगा का अभ्यास करते हैं, जिससे उनके हेल्थ पर कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने आगे बताया कि किस प्रकार अब आसान कामों के लिए भी कोशिश करनी पड़ती है। वो लिखते हैं- ‘पहले मुझे लगता था कि पुरानी आदतें आसानी से दोबारा शुरू की जा सकती हैं, लेकिन अब समझ आया है कि एक दिन का भी ब्रेक लंबे समय तक असर डाल देता है।बस एक दिन का गैप और दर्द और मोबिलिटी बहुत लंबी सैर पर निकल जाती है। यह आश्चर्य की बात है कि पहले वो नॉर्मल एक्शन थे लेकिन अब उन्हें करने से पहले दिमाग को सोचना पड़ता है..साधारण काम…पैंट पहनना… डॉक्टर सलाह देते हैं कि प्लीज मिस्टर बच्चन, बैठ जाइए और उन्हें पहन लीजिए। उन्हें पहनते समय खड़े होने की कोशिश मत कीजिए, आप संतुलन खो सकते हैं और गिर सकते हैं।’ अपने ब्लॉग में उन्होंने आगे बताया कि झुकने में भी काफी दिक्कत होती है। जैसे कि नीचे गिरे कागज को उठाने हो। वो लिखते हैं- ‘हो सकता है कि इसको पढ़कर आप हंसोगे और आपको ये ना झेलना पड़े, लेकिन ऐसा सभी के साथ होकर रहेगा।’ काम की बात करें तो बच्चन अगली बार बड़े स्क्रीन पर रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगे, जिसमें डायना पेंटी, निमरत कौर और अभिषेक बनर्जी भी हैं। इसके अलावा वो नाग अश्विन के साई-फाई एक्शन एपिक ‘कल्कि 2898 AD’ की अगली कड़ी में अश्वत्थामा की अपनी भूमिका को भी दोहराएंगे, जिसमें प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण हैं। इस सीक्वल पर काम इसी साल दिसंबर में काम शुरू होगा।