अत्याचार की पराकाष्ठा ने भड़काई थी आजादी की चिंगारी, 1947 से काफी पहले पड़ गई थी विभाजन की नींव
India Independence Day भारत इस वर्ष अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लेकिन हम यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंच गए हैं। इसके पीछे हमारे पूर्वजों का खून-पसीना लगा है। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया आंदोलन किए और लोगों को जागरूक किया तब आजादी मिली। पढ़ें बंटवारे की पूरी कहानी
